मनरेगा योजना के तहत लंबित मजदूरी राशि केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई हैं, इसे लेकर रीवा के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखड़े बताया कि ज़िलें में कुल 65.4 लाख मजदूरी राशि लंबित थी, जो अब मजदूरों के खाते में पहुंचेगी, उन्होने बताया कि भुगतान के लिए बैंक खातों में नियम के मुताबिक समय पर आ जाएगी, इसे लेकर जनपद और ग्राम पंचायत से जानकारी मिल सकती है, वानखड़े ने सभी जनपद पंचायतों को नियमित मजदूरी भुकतान करने और साथ ही ग्राम पंचायतों के श्रमिक नियोजन बढ़ने के निर्देश दिए हैं, जिसमे प्रधानमंत्री आवास, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन और नरेगा कार्यों में श्रमिक नियोजित कर अविलंब निर्माण पूर्ण कराएं जाने की बात कही गई है।