दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार की घटना सामने आई है. इस गैंगवार में लॉरेंश बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5 बजे यह गैंगवॉर की घटना हुई है. गैंगवार में 3 अन्य कैदी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सूचना पर दिल्ली पुलिस की टीम ने पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- UP: असद के एनकाउंटर पर गर्मायी राजनीति, सपा-बसपा और ओवैसी ने क्या-क्या कहा? पढ़िये इस ख़बर में…
5 से 7 बार चाकुओं से वार
जानकारी के मुताबिक गैंगवार के दौरान कुछ लोगों ने प्रिंस तेवतिया पर हमला कर दिया. इस दौरान प्रिंस पर 5 से 7 बार चाकुओं से वार किया गया है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस को जब इस गैंगवार की सूचना मिली तो उन्होंने जेल नंबर 3 में जाकर देखा. जहां पर प्रिंस घायल पड़ा था और उसके साथ अन्य लोग भी घायल पड़े थे. पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत ही दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल पहुंचाया. यहां पर प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित किया गया. अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस गैंगवॉर में रोहित चौधरी गैंग का नाम सामने आ रहा है.
दिसंबर में हुई थी प्रिंस की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने प्रिंस तेवतिया को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया था. इससे पहले उसने पिस्तौल के दम पर योर फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटी थी. बता दें कि महज 30 साल का यह गैंगस्टर 2010 से लगातार आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उस पर 16 गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिलाया हाथ
अपराध की दुनिया में अपना अलग नाम बनाने की ख्वाहिश के चलते प्रिंस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हाथ मिलाया था. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया था तो उसके पास से हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ था. प्रिंस उस वक्त एक बड़े गैंगवार की तैयारी कर रहा था. इसका गिरोह दक्षिणी दिल्ली में सक्रिय है.