गैंगस्टर टेरर फंडिग मामले में आज देशभर में NIA की छापेमारी जारी है, NIA अलग-अलग जगहों पर 70 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी कर रही है… यह छापा एक गैंगस्टंर और उसके क्रिमिनल सिंडिकेट से जुड़े केस को लेकर की जा रही है.. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में NIA की रेड जारी है…इससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है..।
गैंगस्टर के मामले पर NIA की यह चौथी छापेमारी है… बता दें कि मामले में इसके पहले भी NIA कार्रवाई कर चुका है… देश में अवैध हथियारों और उसकी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है… इस बार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्यप्रदेश NIA की टीम पहुंची है…जहां गैंगस्टरों के हथियार पहुंचते हैं…।
बतादें कि NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस,गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है… वहीं NIA ने कुछ दिन पहले लखबीर को आतंकी घोषित किया था, लगातार इन सब पर नजर रखी जा रही है।