15 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है, राज्य में अब नए और छठे एयरपोर्ट की सौगात मिल गई हैं, इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा पहुंचे और वहां एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया…. यह प्रदेश का छठवां और नया एयरपोर्ट होगा….जिसे बनाने में करीब 239.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी…दरअसल प्रदेश में अबतक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में ही एयरपोर्ट हैं.. इस कार्यक्रम का आयोजन रीवा का चोरहटा हवाई पट्टी पर किया गया था…।
इसे बी पढ़ें- छत्तीसगढ़: जशपुर में पत्थर खदान में ब्लास्टिंग, नाबालिग छात्रा की मौत
कार्यक्रम में सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 747 करोड़ 51 लाख रुपये के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया… ।
रीवा में कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया…उन्होने भोपाल-सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की है, यानी एक्सप्रेस-वे भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली तक सीधा जोड़ा जाएगा…सीएम ने कहा कि कि यह केवल एक्सप्रेस-वे नहीं होगा…. इसके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित होंगे.. ।
इसे बी पढ़ें- स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही !, आयरन की गोली खाने से 41 बच्चे बीमार…।