छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों के खातों में 5 करोड़ 99 लाख रुपये ऑनलाईन राशि ट्रांसफर किया गया, इस योजना के तहत राशि का ट्रांसफर सीएम भूपेश ने किया, सीएम ने कहा कि गोधन न्याय योजना, पशुपालकों, ग्रामीणों, किसानों और मजदूरों की अतिरिक्त आय का साधन बन चुकी है, अब तक 2 सालों में हितग्राही, गौठान समितियों और महिला स्व सहायता समूहों को करीब 380 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान हो चुका है, गोबर बेचने वाले ग्रामीण इस राशि से अपने छोटे-छोटे सपने पूरे कर रहे हैं, बतादें कि सीएम अपने निवास कार्यालय से गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को खाते में राशि का अंतरण किया।
बाबा महाकाल मंदिर में 10 हजार हाईटेक लॉकर में रख सकेंगे अपने मोबाइल, दिया जाएगा क्यूआर कोड