आज का जमाना सोशल मीडिया का है, ऐसे में आए दिनों दोस्ती करना आम बात हो गई है, अब सोशल मीडिया पर एक-दूसरे तक संपर्क रखना आसान हो गया है, लेकिन यह जितना आसान है उतनी परेशानी का भी कारण बन सकता है… अब ऐसा ही मामला शहडोल में सामने आया है…दरअसल एक महिला को फेसबुक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया….जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर महिला की एक लड़के से  दोस्ती हुई… बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई…लड़के को महिला से एकतरफा प्यार हो गया…प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसका रिस्तेदार बताया जा रहा है…।

इसे भी पढ़ें- MP: शिवराज सरकार ने बदला कमलनाथ सरकार का फैसला, शिक्षकों के वेतन का नया फॉर्मूला लागू

मां-बेटी पर हमला

जिसके बाद लड़का महिला से रिलेशन (शरीरिक संबंध) बनाना चाहता था…और उससे मिलने पहुंचा….लेकिन महिला ने इस पर आपत्ति जताई और और रिलेशन बनाने से इनकार कर दिया, मना करने पर सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसकी नाबालिग बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया…जिससे मां-बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं…दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है…जहां उनका इलाज जारी है..।

इसे भी पढ़ें-अरहर-उड़द के दामाें में उछाल, हरकत में आई केंद्र सरकार, राज्यों के साथ की बैठक

शिरफिरा आशिक गिरफ्तार

घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी.. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है…।

इसे भी पढ़ें-कोलकाता मेट्रो का ऐतिहासिक पल, हुगली नदी के 13 मीटर नीचे दौड़ी मेट्रो ट्रेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here