अगर आप में कुछ करने का हुनर है, आप लोगों के सामने अपना विचार रखना चाहते हैं, आप में कुछ कर दिखाने का जज्बा है, आप चाहतें हैं की आपका आर्टिकल्स जनजन तक पहुंचे तो आप वे झिझक अपने विचार लिखे, आर्टिकल्स में अपना नाम जरूर लिखें क्योंकि आपका नाम आर्टिकल्स के साथ रहेगा, यदि आप आर्टिकल्स देना चाहतें हैं तो जरूर कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करें अथवा इस मेल आईडी thepublicmentor.com पर मेल करें, आपका आर्टिकल इस वेबसाइट पर सार्वजनक किया जायेगा.