GoFirst एयरलाइन से टिकट खरीद चुके यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अपने पैसे वापस मिल जाएंगे। गोफर्स्ट टिकट के पैसे लौटाने में किसी तरह की आनाकानी नहीं कर सकेगी। DGCA ने गोफर्स्ट को यात्रियों के पैसे लौटाने के आदेश दिए हैं। DGCA सिविल एविएशन का रेगुलेटर है। इसलिए उसके आदेश का बहुत महत्व है।

यात्रियों को बड़ा झटका

गोफर्स्ट वाडिया समूह की कंपनी है। उसके अचानक इनसॉल्वेंसी एप्लिकेशन दाखिल करने की खबर से उसके यात्रियों को बहुत झटका लगा। कंपनी ने हवाई सेवाएं 5 मई तक बंद करने का ऐलान किया। इससे उन पैसेंजसें र्स को बहुत दिक्कत हो रही है, जिन्होंने इस दौरान यात्रा के लिए एयरलाइंस के टिकट खरीदे थे। 3 और 4 मई को एयरपोर्ट्स पहुंचने पर कई यात्रियों को एयरलाइंस की हवाई सेवाएं बंद होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, अदालत ने याचिककर्ता को लगाई फटकार, खारिज की याचिका

पैसे की कमी से बंद हुई सेवाएं

गोफर्स्ट ने कहा है कि उसके पास सेवाएं जारी रखने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए वह अपनी सेवाएं बंद कर रही है। बताया जाता है कि उसने अपने सभी फ्लाइट्स 15 तक के लिए कैंसिल कर दिए हैं। अब वह इन पैसेंजसें र्स के पैसे वापस लौटाने की कोशिश कर रही है, जो हवाई सेवाएं बंद होने की वजह से यात्रा नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, CM योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

DGCA ने जांच के बाद दिया आदेश

DGCA के नोटिस में कहा गया है,”रेगुलेटर ने गोफर्स्ट के रेस्पॉन्स की जांच की है। उसके बाद मौजूद नियमों के तहत एयरलाइंस को नोटिस जारी किया है। इसमें उसे पैसेंजसें र्स के पैसे लौटाने को कहा गया है।” गोफर्स्ट ने 2 मई को बताया था कि उसने NCLT में वॉलेंटलेंरी इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसिडिंग्स के लिए अप्लिकेशन फाइल किया है। यह ऐलान कंपनी के CEO कौशिक खोना ने किया। उससे पहले कंपनी ने कहा था कि पैसे की कमी की वजह से वह 3 और 4 मई को अपनी हवाई सेवाएं बंद रखेगी।

यह भी पढ़ें- मणिपुर में आरक्षण के विरोध में भड़की हिंसा, सेना को संभालना पड़ा मोर्चा, कई जिलों में कर्फ्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here