मध्य प्रदेश सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सरकार ने जैकपॉट दे दिया है। शिवराज सरकार ने उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद के लिए भर्ती निकाली है। उच्च माध्यमिक के 8720 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

चयन परीक्षा 2 अगस्त काे

नोटिफिकेशन के तहत इसमें स्कूली शिक्षा विभाग के 7591 पद और जनजातीय कार्य विभाग 1129 पद हैं। इस भर्ती के लिए ये आवेदन ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। चयन परीक्षा 2 अगस्त 2023 से शुरू होगी। आवेदन 18 मई से लेकर 01 जून तक भरे जाएंगे। 06 जून तक संशोधन किया जा सकेगा।

शिक्षक पात्रता पास परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शिक्षक पात्रता पास परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे। महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित रखी गई। अनारक्षित पुरुष अभ्यार्थी की आयु सीमा 40 वर्ष रहेगी। अतिथि शिक्षकों के लिए भी 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित है।

बता दें, स्कूलों में 16 विषयों के शिक्षकों के पद खाली है। रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग औऱ जनजातीय कार्य विभाग से संबद्ध होंगे।

अलग अलग विभागों में कुल भरे जाने हैं 20709 पद 

बता दें, इस चुनावी वर्ष 2023 में राज्य सरकार ने ECB के माध्यम से अब तक पांच अलग-अलग भर्ती निकाली हैं। इनके तहत 20709 पद भरे जाने हैं। एमपी में अभी अलग-अलग सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हुई हैं। यहां 28 अप्रैल से स्पोर्ट्स ऑफिसर की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत 129 लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here