अगर आप देश सेवा की इच्छा रखते हैं तो केंद्रीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का बढ़िया अवसर सामने आया है। बीती 14 अप्रैल 2023 को जारी सूचना के अनुसार BSF कांस्टेबल भर्ती के लिए विवरण दिया गया था। जिसके बाद BSF रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक हेड कॉन्स्टेबल के 247+ खाली पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

अगर आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। तो अब आपके लिए यह सुनहरा अवसर मिलने वाला है, जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पूरी कर सकते हैं। ये प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 12 मई 2023 तक चलने वाली है।

वेतन- 25500–81100

भर्ती के लिए पात्रता

सीमा सुरक्षा बल में आवेदक विद्यार्थी, भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
आवेदक उम्मीदवार न्यूनतम दसवीं अथवा 12वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदक उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में ITI या अन्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
आवेदक छात्र की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

BSF भर्ती 2023 में छात्र ऑनलाइन आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, तो इसके बाद आपके लिए लिखित परीक्षा जिसकी मेरिट सूची आपके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच में जाने का अवसर प्रदान करेगी। सभी प्रक्रियाओं के बाद अंत में साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन होगा, जिसकी सहायता से विद्यार्थियों को खाली पद पर नौकरी दी जाएगी।

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच
  • दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार
भर्ती के लिए क्या है आवेदन शुल्क?

कॉन्स्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दिए गए श्रेणी के आधार पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो कुछ इस प्रकार है…

GEN / OBC– 100 रुपए
SC / ST– निशुल्क

क्या चाहिए दस्तावेज?

BSF कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जहां पर नीचे दिए गए दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं-

  • आधार कार्ड
  • 10वीं / 12वीं की मार्कशीट
  • संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • समग्र आईडी
  • जाति, निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र के हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

BSF कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा जो कुछ इस प्रकार है-

  • सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर “BSF कांस्टेबल भर्ती 2023” की लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले आप रजिस्ट्रेशन करते हुए आगे बढ़े।
  • लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आप लॉगइन पेज पर दर्ज करें।
  • नए लॉगइन पेज पर जाकर मांगी गई समस्त प्रकार की जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आप श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क जमा करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पूरा होगा, अब आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • BSF कांस्टेबल भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
  • BSF कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई 2023 निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here