भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से फैंस ICC मुकाबलों में ही यह रोमांचक घमासान देख पाते हैं, लेकिन एशिया कप में भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद पाकिस्तान भी भारत में विश्व कप खेलने पर राजी नहीं है. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.

IND-PAK बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होती है

दरअसल, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होती है. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत नहीं आएगी. फैंस इसके बाद परेशान हैं कि क्या सबसे बड़े मंच पर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला नहीं होगा? लेकिन ICC इसका हल निकालने की कोशिश कर रहा है. ICC केवल विश्व कप के लिए ही नहीं बल्कि एशिया कप के लिए भी बीच का रास्ता निकालने की ओर बढ़ रहा है.

बांग्लादेश में आयोजित कराए जा सकते हैं मैच

सूत्रों से मिल रही जानकारी में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट ने विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा नहीं करने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट की इसे लेकर बातचीत जारी है और बताया जा रहा है कि बांग्लादेश या किसी और न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान के मैच कराए जा सकते हैं. बता दें कि इसी साल सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और भारत के सभी मैच UAE, श्रीलंका जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाने की चर्चा हैं.

ICC के साथ चल रही है पाकिस्तान बोर्ड की चर्चा

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे पर ICC के साथ चर्चा कर रही है. पाकिस्तान क्रिकेट का कहना है कि टीम बांग्लादेश में अपने 2023 वनडे वर्ल्ड कप मैच खेल सकती है. दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से यह सुझाव दिया गया है कि पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएं. बता दें कि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here