मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश में स्थाई निवास करने वाले वीर सैनिकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सेना में दिए जाने वाले 7 अलग अलग प्रकार के मेडल प्राप्त करने वाले जवानों और अधिकारियों को दी जाने वाली नगद अनुदान राशि में वृद्धि की घोषणा की है।
सरकार ने जारी किये आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर सरकार द्वारा जारी आदेश को पोस्ट किया गया है। 30 मार्च 2023 को जारी ये आदेश प्रदेश के सभी विभागों, विभाग अध्यक्षों, संभाग आयुक्तों और कलेक्टर्स को संबोधित है, जिसमें कहा गया है कि अब से MP के स्थाई निवासी युद्ध सेवा मेडल श्रंखला एवं विशिष्ट सेवा श्रेणी के मेडल प्राप्त करने वालों को एकमुश्त राशि में वृद्धि की गई है।
इसे भी पढ़ें- बिहार बोर्ड परीक्षा: खत्म हुआ इंतजार, जारी हो गया रिजल्ट, 81.04 प्रतिशत छात्र पास, मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने किया टॉप
सैनिकों को मिलेगी इतनी राशि
आदेश में बताया गया है कि अब सर्वोतम युद्ध सेवा मेडल विजेता को 10 लाख रुपए, उत्तम युद्ध सेवा मेडल विजेता को 7 लाख रुपए, युद्ध सेवा मेडल विजेता को 5 लाख रुपये, परम विशिष्ट सेवा मेडल विजेता को 5 लाख रुपये, अति विशिष्ट सेवा मेडल विजेता को 2 लाख 50 हजार रुपये, सेना मेडल (विशिष्ट सेवा) विजेता को 2 लाख रुपये और विशिष्ट सेवा मैडल के विजेता को 1 लाख रुपये अनुदान राशि दी जाएगी।
सरकार के आदेश में जारी नियम व शर्तें
आदेश में ये भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी युद्ध सेवा मेडल श्रंखला एवं विशिष्ट सेवा श्रेणी के मेडल प्राप्त करने वालों को भूमि का आवंटन नहीं किया जायेगा साथ ही ये आदेश इस दिनांक के बाद दिए जाने वाले मेडल विजेताओं के लिए लागू होंगे, आदेश से पूर्व के मेडल विजेताओं के प्रकरणों पर ये लागू नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया जुर्माना, PM मोदी की डिग्री की मांग को तुच्छ और भ्रामक बताया