केंद्र सरकार ने हज पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं, इस बार 2023 में हज यात्रा के लिए आवेदन फ्री होगा, इसके लिए सभी यात्री फ्री में आवेदन कर सकेंगे, इसके पहले यात्री हजियों का आवेदन फीस 400 रुपये लगते थे, जानकारी के मुताबिक नए आदेश में अब हज यात्रियों को 50 हजार रुपये की बचत होगी, पहले आवेदन के दौरान बैग-सूटकेस-छाता-चादर सामानों का भी पैसा लिया जाता था लेकिन अब हज यात्रियों को इसका शुल्क नहीं देना होगा।
अब हज यात्री अपने स्तर पर सामान ले जा सकेंगे, बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

45 साल से ज्यादा उम्र की महिला अब अकेले जाने के लिए आवेदन कर सकेगी, इसके पहले बगैर महरम वाली 4 महिलाओं के साथ जाने का नियम था, अब सरकार ने नियम को खत्म कर दिया है, अब 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसदी हाजी, हज कमेटी से जाएंगे, जबकि 20 प्रतिशत लोग प्राइवेट टूर ऑपरेटर के माध्यम से जाएंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here