भारत सरकार ने विश्व के कई देशों में छुपे बड़े अपराधियों की सूची तैयार की है. इस सूची में 14 देशों में छिपे 28 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स शामिल किये गये हैं. इन कुख्यात अपराधियों में से कनाडा में 9 और अमेरिका में 5 अपराधी छिपे हुए हैं.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी अमेरिका में बैठा है!

सूत्रों से मिली इस जानकारी में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अमेरिका में छुपा बैठा है. भारत में उसके खिलाफ हत्या, फिरौती और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. उसके अलावा गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू के बारे में भी अंदेशा है कि उसने भी अमेरिका में शरण ली हुई है. सूत्रों का कहना है कि उस पर आतंकवादी हमले करने और फिल्म और व्यवसाय जगत की प्रमुख हस्तियों की हत्या करने का आरोप है. इन दोनों के अलावा अमेरिका में छिपे गैंगस्टरों में हरजोत सिंह गिल, दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन खलों और अमृत गिल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा, अतीक के जीजा ने दी थी शूटर को पनाह

कनाडा में छिपे बैठे हैं 9 गैंगस्टर!

वहीं, कनाडा में रहने वाले नौ वांछित गैंगस्टरों में सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेका, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला, सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैं, सनोवर ढिल्लन, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्शडाला, चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज और गगनदीप सिंह उर्फ गगना हाथुर शामिल हैं।

खाड़ी देशों में छुपे गैंगस्टर!

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहकर अपनी गतिविधियां संचालित करने वाले वांछित गैंगस्टरों में विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की और कुलदीप सिंह उर्फ नवानशहारिया शामिल हैं। वहीं, रोहित गोदारा यूरोप, गौरव पटयाल उर्फ लक्की पटयाल अर्मेनिया, सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई अजरबैजान, जगजीत सिंह उर्फ गांधी और जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवार मलयेशिया में रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here