मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM MOHAN YADAV) ने भारतीय कलाकारों को ग्रैमी- 2024 अवार्ड प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी हैं… इस अवसर पर सम्मानित प्रसिद्ध गायक श्री शंकर महादेवन, तबला वादक श्री जाकिर हुसैन, बांसुरी वादक श्री राकेश चौरसिया, संगीत निर्देशक श्री सेल्वागणेश और वायलिन वादक श्री गणेश राजगोपालन को बहुत-बहुत बधाई दी है…।
सीएम यादव ने कहा कि भारतीय संगीत को विश्व में सम्मान दिलाकर देश के महान कलाकारों ने 140 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ाया है…. आज विश्व भर में भारतीय संगीत का स्वर गूँज रहा है..देश के कलाकारों ने विश्व के संगीत प्रेमियों के मन में अमिट छाप छोड़ी है।
(Grammy-2024 Award, Indian artists, CM Mohan Yadav, congratulated,receiving the Grammy, Famous singer Shri Shankar Mahadevan, Tabla player Shri Zakir, MADHYAPRADESH)