प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर आशिर्वाद लिया और उनका भव्य स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान यात्रा के समापन के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंच गये हैं। खास बात यह रही कि पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने भारत के पीएम मोदी का भारतीय पारंपरा में स्वागत किया। दरअसल पापुआ न्यू गिनी के एयरपोर्ट पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का आर्शीवाद लिया, जिसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: CM बनते ही सिद्धारमैया ने शुरू की बैटिंग, 5 बड़ी योजनाओं को किया लागू, देखें पूरा विवरण…

भारतीय प्रधानमंत्री के लिए परंपरा तोड़ी

सामान्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी में शाम ढलने के बाद राष्ट्रध्यक्षों को पारंपरिक स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचें. इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

किसी भी भारतीय PM की पहली यात्रा

दरअसल, पापुआ न्यू गिनी में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। पीएम मोदी से पहले कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी की यात्रा नहीं की। इससे पहले पीएम मोदी ने जापान में जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।

पापुआ न्यू गिनी में PM मोदी के कार्यक्रम

पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। पापुआ न्यू गिनी जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने अहम शिखर सम्मेलन (एफआईपीआईसी) में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया है। अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मोदी 22 मई से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें- हवाई जहाज से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’ आज से शुरू, सीएम ने फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here