देश की राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, जिसके बाद गोली मारने वाले छात्र ने खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद दोनों की ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद दादरी कोतवाली में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
दोनों की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना गुरुवार दोपहर बाद की है। ग्रेटर नोएडा के दादरी में शिव नादर यूनिवर्सिटी है, जहां पर एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली लड़की को गोली मार दी। छात्र ने छात्रा के सीने में गोली मारी थी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। उसके बाद छात्र ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर खुद को मौत के घाट उतार दिया।
शक के चलते उठाया कदम!
विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया, विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही थी, उसी दौरान विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ही घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों बीए तृतीय वर्ष के छात्र थे और छात्रावास में ही रहते थे। छात्र को शक था कि छात्रा किसी अन्य युवक से भी बात करती है, इसी शक में उसने घटना को अंजाम दिया है।