देश में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक मई में मोदी सरकार ने जीएसटी के जरिए 1,57,090 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। मई 2022 के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 लाख करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में साल दर साल जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं पिछले महीने के साथ जीएसटी की तुलना करें तो जीएसटी कलेक्शन में कमी आई है। अप्रैल 2023 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये था।
अप्रैल के मुकाबले आई कमी
सीजीएसटी अप्रैल महीने के 38,400 करोड़ रुपए से कम होकर 28,400 करोड़ रुपए हो गया। अप्रैल में एसजीएसटी 47,400 करोड़ रुपए था, जो घटकर 35,800 करोड़ रुपए पर आ गया। इसके साथ ही आईजीएसटी में भी अप्रैल के मुकाबले मई में कमी आई है। यह 89,200 करोड़ रुपए से घटकर मई 2023 में 81,400 करोड़ रुपए पर आ गया।
जुलाई, 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद से सर्वाधिक कर संग्रह का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल अप्रैल में बना था। वित्त मंत्रालय ने कर संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बेहतर प्रदर्शन है।