मध्य प्रदेश में GST टीम ने 4 शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, यह कार्रवाई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सागर में की गई, इन ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की गई, इस दौरान टीम के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक स्टेट जीएसटी टीम को टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद टीम की छापेमार कार्रवाई शुरु हुई, जांच में करीब 5 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी को पकड़ा है, लेकिन आंकड़ा आना अब भी बाकी है। जानकारी के मुताबिक GST दल ने इंदौर में 8 व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा और ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका है।