गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया, गायकवाड़ के 92 रन बेकार।
IPL 2023 का आगाज आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हुआ. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस न 5 विकेट से जीत लिया. GT की तरफ से शुभमन गिल ने खूबसूरत 63 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।
इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ की विस्फोटक बल्लेबाजी से चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिये थे। गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर शानदार 92 रन बनाये, हलांकि वो शतक से चूक गये। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया। कॉन्वे छह गेंद पर एक रन ही बना सके। राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने छठे ओवर की पांचीं गेंद पर मोईन अली को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। मोईन ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए। चेन्नई की पारी का पावरप्ले समाप्त हो गया है। उसने छह ओवर में 03 विकेट पर 70 रन बनाए हैं।