IPL के 16वें सीजन का आगाज आज हो गया। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौटा आया है। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल सेरेमनी का रंगारंग आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई और गुजरात के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। गुजरात ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं।

ऋतुराज ने 50 गेंदों पर 92 रन बनाये

ऋतुराज गायकवाड़ की विस्फोटक बल्लेबाजी से चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिये। गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर शानदार 92 रन बनाये, हलांकि वो शतक से चूक गये। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया। कॉन्वे छह गेंद पर एक रन ही बना सके। राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने छठे ओवर की पांचीं गेंद पर मोईन अली को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। मोईन ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए। चेन्नई की पारी का पावरप्ले समाप्त हो गया है। उसने छह ओवर में 03 विकेट पर 70 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- राजस्थान: अशोक गहलोत ने खालिस्तान की मांग को हिंदू राष्ट्र से जोड़ा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here