बीजेपी में मुख्यमंत्री के बदलने का दौर जारी है, कर्णाटक और उत्तराखंड के बाद अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, विजय रूपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा है, रूपाणी ने इस्तीफे के बाद पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया, उन्होंने ने कहा कि आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे, प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की तैयारी कर रही है, वहीं रूपाणी के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नामों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, जानकारी के मुताबिक रूपाणी और पार्टी संगठन में मतभेद चल रहा था, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल से खटपट छान रही थी, पिछले साल ही संगठन ने रूपाणी के खिलाफ पार्टी को रिपोर्ट दी थी.
मीडिया से क्या बोले रूपाणी ?
विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद कहा की गुजरात के विकास यात्रा में मुझे जो योगदान का अवसर मिला, उसके लिए पीएम मोदी का आभारी हूं, गुजरात के विकास की यह यात्रा नए उत्साह और नए नेतृत्व के साथ आगे बढ़ना चाहिए, उन्होंने कहा की बीजेपी की परंपरा रही है कि बक्त के साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व बदलते रहते हैं, जो भी मुझे दायित्व दिया जाएगा वो करूंगा।
कौन होगा गुजरात का नया सीएम ?
सूत्रों के मुताबिक नए सीएम की रेस में मनसुख मांडविया, नितिन पटेल, सीआर पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला के नाम कि चर्चा है.
2016 में पहली बार सीएम बने थे रूपाणी
बतादें की रूपाणी 7 अगस्त 2016 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, 2017 में राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी, बीजेपी ने गुजरात में 182 सीटों में से 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल की थी, विधानमंडल दल की बैठक में रूपाणी को विधायक दल का नेता और नितिन पटेल को उपनेता चुना गया था, रूपाणी 26 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने.
फिलहाल राज्य में सीएम पद को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है, इस पर पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह की सहमति के बाद ही ऐलान हो सकता है. जल्द ही बीजेपी बिधायक दल की बैठक करेगी और इसके बाद नए सीएम के नाम की घोषणा करेगी.बतादें कि प्रदेश में अगले साल दिसंबर में गुजरात में चुनाव होने हैं, इसके लिए बीजेपी गुजरात में नए चेहरा चाहती है.