मध्यप्रदेश: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नन्हे मेहमानों का आमगमन हुआ है, पार्क में इनकी किलकारी गूंजती नजर आई, दरअसल मादा चीता सियाया ने 4 नन्हे शवकों को जन्म दिया है जो बिल्कुल स्वस्थ हैं, एक विशेष टीम इन पर नजर रख रही है.. इसकी जानकारी केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर दी..जानकारी के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क के मैनेजमेंट को 20 दिन पहले ही उसके प्रेग्नेंट होनी की सूचना प्राप्त हुई थी..तब से ही उसे स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा था…शावकों के जन्म पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बधाई दी है…।
चीता संरक्षण परियोजना अधिकारियों के मुताबिक नये मेहमानों के आना एक बड़ी खुशखबरी है… यहां नए वातावरण में चीते ढल रहे हैं.. ।
नामीबिया से लाए गए थे चीते
बता दें कि बीते 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था…उनके 72वें जन्मदिन पर कूनो पार्क में नामीबिया से 8 चीतों को लाया गया था…जिन्हे उन्होने कूनों पार्क के छोटे क्वरंनटीन बाड़े में छोड़ा था…जहां से 50 दिन बाद इन्हे बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया… जिनमें 5 नर और 3 मादा चीता शामिल थी…हाल ही में 2 दिन पहले एक मादा चीता साशा की किडनी इन्फेंक्शन के कारण मौत हो गई थी… जानकारी के मुताबिक बिमारी के कारण साशा खाना नहीं खा रही थी, जिसके बाद जांच में उसकी किडनी में इंफेक्शन मिला था…वहीं दक्षिण अफ्रीका से इसी साल 18 फरवरी को दूसरी खेप में 12 चीतों को कूनो लाया गया था।
इसे भी पढ़ें-अमृतपाल ने अब जारी किया वीडियो, बोला- ‘सिखों एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है’, पुलिस और सरकार को चैलेंज!
1952 में विलुप्त किया गया था घोषित
बता दें कि देश में चीता विलुप्त हो चुके थे…यहां आखिरी चीते की मौत 1947 में छत्तीसगढ़ के कोरिया में हुई थी…जिसके बाद इसकी प्रजाति को 1952 में विलुप्त घोषित किया था…हाल ही में नामीबिया से चीते भारत लाए गए हैं…इन्हे कूनो नेशनल पार्क में रखा गया…।
इसे भी पढ़ें-UPI से लेन-देन पर एक अप्रैल से देना होगा चार्ज? जानिये, अपने सभी सवालों के जवाब…