ग्वालियर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई…जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया…जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना भितरवार विकासखंड के करहैया गांव की है, जहां खेत का सीमांकन होना था इसी बीच राजस्व निरीक्षक पटवारी समेत 5 लोग मौजूद थे, तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गदया, इस दौरान तेज आंधी-पानी के साथ ही आसमानी बिजली कड़कने लगी, जिसके बाद सीमांकन करने वाले राजस्व अधिकारी पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी कड़कती बिजली उन पर गिर गई।
हालांकि हादसे के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने इन्हें बचाने का भी प्रयास किया और एंबुलेंस को बुलाया… लेकिन तक तक बहुत देर हो चुकी है, चारों की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल एक शख्स को आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया…।