ग्वालियर में कंपनी मेम्बरशिप के नाम पर ठगी का मामला का सामने आया है, जानकारी के मुताबिक मुताबिक इंटरनेशनल टूर पैकेज के माध्यम से कंपनी मेम्बरशिप के नाम पर ठगी करती थी, आरोपी कई होटलों में सेमिनार का आयोजन करते भी थे…इस दौरान आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे ।
LINK- मनचले युवक की धुनाई, महिला ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप
वहीं एक पीड़ित ने क्राइम ब्रांच थाने में ठगी की शिकायत की थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की, मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से से कार, नकदी और दस्तावेज समेत कई चीजें जब्त की हैं, पुलिस को शहर में कई और लोगों से ठगी करने की आशंका है, फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
LINK- संसद में विपक्षी दलों की बैठक, अडानी-हिंडनबर्ग समेत की मुद्दों पर चर्चा, आज भी सदन में हंगामे के आसार…।
तुर्की में भूकंप से 90 से ज्यादा की मौत, कई इमारतें हुई जमींदोज…कुछ शहरों में भारी नुकसान…।छतरपुर: फाइनेंस बैंककर्मी की गुंडागर्दी, लोनधारक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल…।