वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी ज़िला जज की कोर्ट के समक्ष भेज दिया है… बतादें कि ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंधन समिति की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, कोर्ट ने कहा है कि हिंदू महिलाओं की ओर से दायर मुक़दमा चलाया जाएगा या नहीं, इसे वाराणसी ज़िला जज की कोर्ट प्राथमिकता से तय करेगी, अब तक केस की सुनवाई वाराणसी की सिविल जज की कोर्ट में हो रही थी, अब ये मुक़दमा ज़िला जज की कोर्ट में भेज दिया गया।

आदेश के मुताबिक SC ने कहा था, मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग की सुरक्षा की जाए, मुसलमानों के मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के अधिकार की भी रक्षा हो, SC ने कहा कि कि ये आदेश ज़िला जज की कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका का निपटारा होने और उसके 8 सप्ताह बाद तक प्रभावी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here