समूची दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना के बाद अब भारत में इन्फ्लूएंजा (फ्लू) H3N2 वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस से अब देश में तीसरी मौत की खबर आ रही है। गुजरात के वडोदरा में एक 58 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को पहले से भी कई बीमारियां थीं। वह हाइपरटेंशन की मरीज थी और वेंटिलेटर पर थी। बता दें कि H3N2 वायरस से हरियाणा और कर्नाटक में भी एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

दो दिन पहले अस्पताल में कराया गया था भर्ती

गुजरात के वडोदरा में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला हाइपरटेंशन की मरीज थी और कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी। वडोदरा के सयाजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से देश में हुई तीसरी मौत

बता दें कि H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से गुजरात में यह पहली और देश में तीसरी मौत है। इससे पहले सरकार ने बताया था कि H3N2 वायरस से दो लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक व्यक्ति की मौत हरियाणा और दूसरे की कर्नाटक में हुई थी। फिलहाल गुजरात के वडोदरा में एच3एन2 वायरस से हुई मरीज की मौत की जांच के लिए सैंपल अहमदाबाद भेज दिए गए हैं।

लगातार बढ़ रहे केस बढ़ा रहे चिंता

दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में इन्फ्लूएंजा के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, H3N2 इन्फूलएंजा A का ही एक सब टाइप है, जो इस बार काफी सक्रिय हो गया है। इस वायरस से ग्रसित मरीजों में वैसे तो लक्षण सर्दी-जुकाम के ही दिखते हैं, लेकिन वायरस धीरे-धीरे मरीज के फेफड़ों तक पहुंच जाता है, मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

बच्चों और बुजुर्गों को अधिक खतरा

इस वायरस से 5 साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि इनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में बदलाव हो रहा है इसलिए यह तेजी से फैल रहा है। लोग अपनी और अपने आसपास सफाई का खास ध्यान रखें।

कोविड जैसे लक्षण

गौरतलब है कि भारत में अब तक केवल H3N2 और H1N1 संक्रमण का पता चला है। दोनों में कोविड जैसे लक्षण हैं। इनके लक्षणों में लगातार खांसी, बुखार, ठंड लगना, सांस फूलना और घरघराहट शामिल हैं। इसके अलावा मरीजों ने गले में खराश, शरीर में दर्द और दस्त की भी सूचना दी है। ये लक्षण लगभग एक सप्ताह तक बने रह सकते हैं।

गुजरात में कोरोना भी दे रहा दस्तक

बताते चलें कि H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बीच गुजरात में कोरोना केसों की रफ्तार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुजरात में शनिवार को 51, रविवार को 48 और सोमवार को 45 पॉजिटिव केस सामने आए थे। बीते तीन दिनों में गुजरात में कोरोना के 144 मामले सामने आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here