देश में मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है, अब इस बीमारी में  गिरावट आने की उम्मीद जाताई जा रही है…. मामले में सरकार H3N2 सबटाइफ की कड़ी निगरानी कर रही है… कर्नाटक, हरियाणा में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से 1-1 मौत की पुष्टि हो चुकी है.. ।

इसे भी पढ़ें –पश्चिम बंगाल: शिक्षक भर्ती घोटाला, शांतनु बनर्जी गिरफ्तार, ED की कार्रवाई जारी…

केंद्र सरकार वायरस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है… मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है.. 9 मार्च तक इन्फ्लुएंजा  के अलग-अलग वेरिएंट के 3038 नए मामले सामने आए हैं… बीते जनवरी में 1245 मामले तो फरवरी में 1307 मामले दर्ज किए गए है… जबकि मार्च में 486 मामले आ चुके हैं… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बच्चे, बुजुर्ग इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं…।

जानकारी और सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी यानी इस साल के अंत तक कुल 955 एच1एन1 के मामले सामने आ चुके हैं…एच1एन1 के ज्यादा मामले तमिलनाडु में 545, महाराष्ट्र में 70, गुजरात में 74, केरल में 42 और पंजाब 28 मामले दर्ज हुए है।

शिवपुरी: माधव नेशनल पार्क में रिलीज हुए 2 बाघ, सीएम और सिंधिया ने छोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here