हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देशभर में इस पर्व की धूम है। इस अहम अवसर पर किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसकी पुख्ता तैयारियां की गई हैं। दिल्ली से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने पहले ही हनुमान जन्मोत्सव पर एडवाइजरी जारी की हुई है। एडवाइजरी में सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है। दरअसल, रामनवमी पर कुछ राज्यों में हुई हिंसा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने हनुमान जन्मोत्सव पर एडवाइजरी जारी की गयी है।

धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा

बजरंग बली के जन्मोत्सव पर कई जगहों पर धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा निकालने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि रामनवमी के दौरान देश के कई हिस्सों में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद हनुमान जन्मोत्सव को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकारें पहले से ही अलर्ट हैं। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही खास निर्देश दिए हैं।

विश्व हिन्दू परिषद का ऐलान

उधर विश्व हिन्दू परिषद ने पश्चिम बंगाल और दिल्ली के संवेदनशील क्षेत्र जहांगीरपुरी सहित देश के कई हिस्सों में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्राएं निकालने का ऐलान किया है। बंगाल और दिल्ली में इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में जहां हनुमान जयंती के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, तो वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित आसपास के इलाकों में पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लगातार गश्त कर रही है।

गृहमंत्री ने किया 54 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

गृह मंत्री अमित शाह ने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सारंगपुर में हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया। ये प्रतिमा 54 फीट ऊंची है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं. श्री बजरंगबलि जी से मैं सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। जय श्री राम’

कोलकाता, हुगली में केंद्रीय बल तैनात

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, बैरकपुर और हुगली में हाईकोर्ट के निर्देश पर तीन कंपनी केंद्रीय कंपनी बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हिंसा प्रभावित तथा संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

शोभायात्रा पर रोक का विरोध

दिल्ली पुलिस द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं पर रोक लगाने के विरोध का पोस्टर लगाया गया है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा

जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाली जा रही है। हनुमान जी के भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here