सड़क पर हेलमेट ना पहनने पर पुलिस की सख्ती और बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलने के बारे में आप जानते ही होंगे। लेकिन मध्य प्रदेश के रतलाम में दो पहिया वाहन चालकों की जान बचाने के लिए 10वीं के छात्र रवि ने सेफ्टी हेलमेट के नाम से एक डिवाइस बनाई है। इस डिवाइस की खासियत ये है कि बगैर हेलमेट पहने बाइक स्टार्ट नहीं होगी।

सड़क हादसों ने जगाई प्रेरणा

रतलाम के जावरा तहसील में रिंगनोद निवासी पूरणलाल चौधरी का पुत्र रवि सरस्वती शिशु मंदिर में 10वीं का छात्र है। रवि ने बताया अखबार पढ़ने के दौरान पता चला कि हादसों में 80 फीसदी दो पहिया वाहन सवारों की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है। हमारे जिले में भी हादसे के दौरान हेलमेट नहीं पहनने से मौत हुई है। छह महीने से मेरे दिमाग में ऐसा हेलमेट बनाने का विचार चल रहा था कि जब तक बाइक-मोपेड चलाने वाला हेलमेट न पहने बाइक-मोपेड स्टार्ट ही न हो।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने राजस्थान को दी 5500 करोड़ की सौगात, बोले- वीरभूमि आना सौभाग्य की बात

बाइक के सेल्फ में रिसीवर सिस्टम जोड़ा गया

रवि चौधरी ने बताया कि डिवाइस के सेंसर से हेलमेट व बाइक के सेल्फ को जोड़ा गया है। वहीं हेलमेट में बटन लगाए गए हैं। अगर बगैर हेलमेट पहने बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करेंगे तो बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी, क्योंकि बाइक के सेल्फ में रिसीवर सिस्टम जोड़ा गया है। हेलमेट लगाने पर सिग्नल जनरेट होता है व रिसीवर सिग्नल व सेल्फ सिस्टम प्राप्त करता है, तब सेल्फ दबाने पर बाइक स्टार्ट होती है।

6 महीने की मेहनत लाई रंग

रवि ने बताया, कुछ कारों में जब तक सीट बेल्ट नहीं लगाए तब तक विसिल बजती रहती है। मैंने गूगल पर सर्च कर सेंसर सिस्टम के बारे में जाना और सेफ्टी हेलमेट बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए रिमोट से चलने वाले खिलौनों के बारे में भी बारीकी से समझा तो आखिर 6 महीने में सेफ्टी हेलमेट तैयार हो गया। मैं इसे पेटेंट करवाऊंगा और प्रयास करूंगा कि हेलमेट कंपनियां इसका उपयोग शुरू करें। भविष्य में मैं मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता हूं ताकि लोगों की बेहतरी के लिए और डिवाइस बना सकूं।

कलेक्टर ने की सराहना

रवि अपने दादा गिरधारीलाल चौधरी के साथ कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से मिलने पहुंचा। कलेक्टर ने रवि को शाबाशी देते हुए सेफ्टी हेलमेट कैसे काम करता है और इससे क्या फायदा होगा, इसकी जानकारी लिखित में मांगी तो रवि ने उन्हें इसकी पूरी PDF उपलब्ध करवाई। कलेक्टर ने इस प्रोजेक्ट को भोपाल भिजवाने और इसका पेटेंट भी करवाने की बात कही।

ये भी पढ़ें- इमरान की गिरफ्तारी के बाद जल रहा पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई इमरान की ज़मानत अर्जी, सेना संभाल सकती है मोर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here