हरिद्वार- कुंभ मेला की शुरूआत
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव लाना अनिवार्य

उत्तराखंड मे हरिद्वार कुंभ मेला गुरुवार से शुरू हो गया. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार कुंभ मेला 1 से 30 अप्रैल तक ही चलेगा. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे के अंदर कराई गई कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. इसके बिना हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति नहीं है. हरिद्वार में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की जांच की जा रही है. निगेटिव रिपोर्ट के बिना आने वाले लोगों को हरिद्वार से वापस भेजा जा रहा है. कुंभ में दो अप्रैल शुक्रवार से अखाड़ों में धर्मध्वजा लगाई जाएगी. इसके साथ ही अखाड़ों की पेशवाई निकलेगी. अभी तक सात अखाड़ों की पेशवाई निकाली जा चुकी है, अभी छह और अखाड़े पेशवाई निकालेंगे. 12 अप्रैल और 14 अप्रैल को कुंभ में शाही स्नान होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here