कोरोना का कहर जारी
गृह मंत्री अनिल विज का ट्वीट
पुलिस अधिकारियों को दिए आदेश
‘कोरोना नियमों का सख्ती से करें पालन’
हरियाणा में लगातार कोरोना का रफ्तार बढ रहा है. इसे लेकर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में हैं.. विज ने सभी अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइंस के नियमों को पालन करने के लिए कहा. विज ने ट्वीट किया और लिखा कि. हरियाणा के सभी उपायुक्तों और पुलिस कप्तानों को आदेश दिए गए हैं.कि कोरोना नियमों को सख्ती से पालन करवाएं. उन्होने लिखा की सख्ती करने से लोगों में होने वाली नाराजगी को झेल सकता हूं. परन्तु लाशों के ढेर नही देख सकता..।