हरियाणा के बहादुरगढ़ में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया, हादसे में करीब 3 बुजुर्ग महिला किसान प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई जबकि की 3 अन्य घायल हो गए, जहां से घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक ये महिलाएं 3 कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का हिस्सा थीं, हादसा उस वक्त हुआ जब महिलाएं अपने घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं तभी झज्जर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की मौत अस्पताल पहुंचने पर हुई।
हालांकि कि सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

 

Student Online test dijiye maje kijiye-

http://www.trustedgatetocontent.com/fcbw717v?key=1a297fda9a9d2b09d2be825a93b1ea39

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here