हरियाणा के करनाल में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत अचानक से ढह गई. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत और 20 के घायल हुए हैं. एसपी शशांक कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है. राइस मिल की इमारत गिरने से चारों ओर भय का माहौल है। यह संभावना जताई जा रही है मिल के मलबे में कई कर्मचारी दबे हो सकते हैं।

इमारत में रहते हैं 150 से अधिक मजदूर

आपको बता दें कि मिल की इस इमारत में करीब 150 से ज्यादा मजदूर सोते थे. जिनमें से कुछ मजदूर रात को काम पर गए हुए थे, जबकि 20 से 25 मजदूर रात को बिल्डिंग में सो रहे थे। आज सुबह करीब तीन बजे तीन मंजिला बिल्डिंग सोते हुए मजदूरों पर गिर गई। राइस मिल में अभी भी कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना करनाल के तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल में हुई. वहीं इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

व्यवस्था पर उठे सवाल

तीन मंजिला इमारत गिरने से मिल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे है। तीन मंजिला इमारत में 157 मजदूर रहते थे। ऐसे में सवाल यह भी है क्या यह बिल्डिंग इतनी पुरानी हो चुकी थी, जो अपना भार ही सहन नहीं कर पाई। फिलहाल बिल्डिंग के गिरने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि अभी ऐसा ही हादसा मध्य प्रदेश के इंदौर में भी हुआ था जहां राम नवमी के दिन मंदिर की छत ढह गयी थी। इस हादसे में काफी लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।

जांच के लिए एक कमेटी गठित हाेगी- DC

अनीश यादव, DC
शशांक सावन, SP

करनाल के डीसी अनीश यादव ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जायेगी और जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं SP शशांक सावन ने बताया कि इस हादसे में कुल 24 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 20 घायल हैं और 4 की मौत हो गई है। राइस मिल मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here