करनाल में फूसगढ़ गौशाला में 45 गायों को मौत पर पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है, दरअसल यह एक सोची समझी साजिश थी,जिसके तहत इन गायों को मारा गया था, पुलिस ने मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है, 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, पुलिस के मुताबिक आधी रात को आरोपी गौ-शाला में घुसे और गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को खिलाया था, वहीं सुबह 45 गाय मृत पाई गईं थी…हालांकि अबतक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपियों ने गायों को किस कारण से मारा था।
इसे भी पढ़ें- बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन…।

गुड़ में सल्फास खिलाकर मार डाला, 4 गिरफ्तार

बता दें बीती 27 जनवरी को फुसगढ़ में नगर निगम की गौ-शाला में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 45 गाए मृत पड़ी मिली थी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई थी.. कार्रवाई करते हुई पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है, सभी आरोपी करनाल के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं..।
इसे भी पढ़ें- असम के बाद सिक्किम में भी भूकंप के झटके, मचा हड़कंप…।

26 जनवरी को बनाया था मारने का प्लान

पुलिस ने बताया की बसंत पंचमी यानी 26 जनवरी के दिन आरोपियों ने गायों को मारने का प्लान बनाया था, सभी आरोपी देर रात गौ-शाला पहुंचे और गुड़ में सल्फास मिलाकर खिलाया था, जहरीला गुड़ खाने से इन गायों ने दम तोड़ दिया..।
इसे भी पढ़ें- कल राजस्थान दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, दौसा में कई परियोजनाओं की देंगे सौगात…।

गायों की संदिग्ध मौत पर विपक्ष ने किया था हंगामा

बतादें कि 45 गायों की संदिग्ध मौत पर विपक्ष ने नगर-निगम पर कई आरोप भी लगाए थे… मामले में हंगामा भी खूब हुआ था.. इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम मनोहरलाल ने संज्ञान लिया था, और जांच कमेटी का गठन किया था… गठित 4 सदस्यीय कमेटी को… 4 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए थे…जानकारी के मुताबिक करनाल मंडल के आयुक्त को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था…।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या, वारदात के बाद नक्सली फरार…।
इंदौर निगम बना देश का पहला ग्रीन बॉन्ड , सीएम शिवराज ने दी बधाई…।
राजस्थान: दौसा में 1000 किलो विस्फोटक बरामद,12 फरवरी को पीएम का दौरा,अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसिया…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here