कोरोना के बाद से भारत में वर्क फ्रॉम होम कल्चर बढ़ गया है. लोग अब ऑफिस की जगह अपने घरों से ही काम कर रहे हैं या हाइब्रिड मोड में हैं. ऐसे में उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत एक फास्ट इंटरनेट की होती है. इसके लिए लोग अपने घरों पर वाई-फाई राउटर लगवाते हैं. साथ वे अपने घर के अन्य डिवाइसों को इससे कनेक्ट कर देते हैं, जिससे आपका Wi-Fi राउटर दिन घंटों तक चालू रहता है. चूंकि राउटर बिजली से चलते हैं. इसलिए ये दिन भर चलते रहते हैं. ऐसे में ये बिजली की खपत भी करते हैं. हालांकि, यह कितनी बिजली खर्च करते है? ये बेहद कम लोगों को पता होगा. अगर आप भी नहीं जानते हैं कि आपके घर में लगा राउटर कितनी बिजली कन्ज्यूम करता है, तो आज हम आपको इसे बारे में बताने जा रहे हैं. आपको भी जानकर हैरानी होगी.

बता दें कि Wi-Fi राउटर इतनी बिजली खर्च नहीं करते हैं, जितने घर के एयर कंडीशनर या वाशिंग मशीन जैसे एप्लायंस करते हैं. फिर भी आपके लिए यह जानना अहम कि आपका राउटर कितनी बिजली खर्च करता है? आमतौर पर वाई-फाई राउटर 5 से 20 वाट के होते है. अधिकांश वाई-फाई राउटर लगभग 2 Amps का उपयोग करते हैं. वे 120 वोल्ट आउटलेट से कनेक्ट होते हैं और लगभग 5 से 7 वोल्ट तक बिजली लेते हैं. ऐसे में अगर 24 घंटे वाई-फाई बिजली से कनेक्ट रखते हैं, तो महीने में ये लगभग 730 घंटे चलेगा.

ऐसे में यह महीने में कुल 7300 KW बिजली की खपत करेंगे. आप कुल बिजली की खपत को इलेक्ट्रिसिटी यूनिट के रेट से गुणा करके जान सकते हैं, इसने बिजली के बिल में कितना योगदान दिया. बता दें कि जब आपको अपना मासिक बिजली का बिल मिलता है, तो आपको उसमें कुल राशि दिखाई देती है. बिल में यह नहीं बताया जाता है कि कौन सा डिवाइस कितनी बिजली खर्च करता है.

क्या बचा सकते हैं बिजली?

1- अगर आपके घर में वाई-फाई लगा है, तो अनावश्यक या अज्ञात डिवाइस को सीमित कर दें या अपने वाईफाई पासवर्ड को प्रोटेक्ट करें, ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होने पर राउटर पर दबाव बढ़ सकता है और वह ज्यागा बिजली खपत कर सकता है.

2-जब भी आपको जरूरत न हो तो एडॉप्टर के साथ वाईफाई राउटर को स्विच ऑफ कर दें.

3-अगर आपके पास एक ही कनेक्शन है, तो अपने लैन केबल का उपयोग सीधे अपने पीसी/लैपटॉप पर करें.

4- वाईफाई राउटर को अपने डिवाइस के पास रखें, क्योंकि लंबी दूरी पर वाईफाई कनेक्शन को पेयर करने के लिए वह अतिरिक्त बिजली की खपत करते हैं.

सिंगल राउटर्स या ड्यूल-बैंड राउटर कौन है बेस्ट

बता दें कि सिंगल बैंड राउटर केवल 2.4GHz पर काम करते हैं और ज्यादा से ज्यादा 300Mbps की स्पीड उपलब्ध कराते हैं. ये बेहतर रेंज उपलब्ध कराते हैं लेकिन अगर कई डिवाइसेज एक साथ कनेक्ट किए जाएं तो इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है. अगर आपके घर में लोग कम हैं तो यह डिवाइस आपके लिए बेहतर है, क्योंकि इसमें केवल सीमित संख्या में डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here