छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दिल दहला देने वाले हमले को अंजाम दिया है. इस घटना में 11 जवानों के शहीद होने की ख़बर है. शहीद जवानों में 10 डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स और एक चालक शामिल है बताया जा रहा है. नक्सल ऑपरेशन में जा रहे गाड़ी को IED विस्फोट कर बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.

इस बड़ी घटना के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. दंतेवाड़ा के अरनपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं घटना के बाद जानकारी मिल रही है कि इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ भी हुई है, जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने नक्सलियों को पूरी तरह से घेर लिया है.

किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जाएगा- CM

इधर नक्सली हमले पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने कहा उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. नक्सलियों को खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है. योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का काम किया जाएगा. किसी भी कीमत में नक्सलियों को बक्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी जवान ऑपरेशन पर निकले हुए थे. इसी बीच अरनपुर के पालनार क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया. घटनास्थल पर दो एम्बुलेंस को रवाना किए जाने की खबर है.

गृहमंत्री ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

नक्सली हमले पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से बातचीत की. साथ ही शाह ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, जवानों पर नक्सलियों द्वारा हुए इस हमले पर राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हर हमले के बाद बघेल यही बात कहते हैं बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक राज्यों के साथ समन्वय बनाकर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा, तब तक यह समस्या कभी नहीं खत्म होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here