यूपी में गर्मी

उत्तरप्रदेश में गर्मी और हीटवेव से कई लोगों की जान चुकी है….प्रदेश में मंगलवार को भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण 171 लोगों की मौत हो गई है, उरई सबसे गर्म रहा, जिसका तापमान 46.4 डिग्री के पार पहुंच गया…जिसके बाद  बुंदेलखंड और कानपुर जिला गर्म रहा, राज्य में गर्मी से आगामी तीन-चार दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है, यूपी के कई शहरों में आंधी और बारिश भी हुई…।

 मंगलवार को भीषण गर्मी से बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में 62 लोगों ने जान गवानी पड़ी, बांदा में 13,  फतेहपुर में 12, कानपुर में 11, हमीरपुर में 10, चित्रकूट में 8, महोबा में 5 और इटावा में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि अवध जिलों में गर्मी से 6 लोगों की मौत की खबर हैं…।

पूर्वाचल के 9 जिलों में से 64 लोगों की मौत हुई है, जिसमें मिर्जापुर के 15, वाराणसी के 18, बलिया में 12, गाजीपुर और चंदौली में 7-7त, जबकि सोनभद्र में 2,  भदोही, मऊ, आजमगढ़ में एक-एक की जान जा चुकी है।

ब्रज क्षेत्र में 13 की मौत हुई है, फिरोजाबाद में 7 , मैनपुरी में 3, आगरा के 2, मथुरा में 1 की मौत हुई है, वहीं बरेली, लखीमपुर खीरी में भी 1-1 की जान जा चुकी है। वहीं प्रयागराज और इसके आसपास 20 और गोरखपुर-बस्ती मंडल में 4 लोगों की मौत हुई है।

हालंकि बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर झांसी में बारिश भी हुई, प्रयागराज जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, लखनऊ, बरेली में जून की तीसरी सबसे गर्म रात रिकॉर्ड की  दर्ज की गई है।

अगले 3 से 4 दिनों में मानसून छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा पहुंचने का अनुमान है, मौसम विभाग ने देश के 11 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ शामिल है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here