मध्यप्रदेश: देश के कई राज्यों में झमाझम बेमौसम बारिश का दौर जारी है, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है, रविवार को मध्यप्रदेश के मालवा इंदौर, देवास और उज्जैन और खंडवा, सागर, खरगोन समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई … इस दौरान खरगोन के कई इलाको में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे…।
इसे भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर वार, ‘भारत में खुलेंगे 1 हजार खेलो इंडिया सेंटर’
मौसम में बदलाव, 2 सिस्टम एक्टिव
दरअसल राज्य में 14 मार्च से 2 सिस्टम एक्टिव हैं..जो अब ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया…जिस वजह से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है…20 मार्च तक ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान है…मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले और तेज आंधी चलने की आशंका जताई है।
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष से मिले अशोक गहलोत, सचिन पायलट को लेकर क्या बोले गहलोत? जानिये इस ख़बर में…
किसानों कीे फसलों को नुकसान
बतादें कि इसके पहले भी शनिवार को राजधानी भोपाल, आगर-मालवा, गुना, हरदा, पन्ना समेत कई जिलों में ओले गिरे थे…और कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई थी.. ऐसे में किसानों की फसलों का भारी नुकसान पहुंचा है… जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आई, अब उनकी टेंशन बरकरार है…प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश खजुराहो में दर्ज की गई है…यहां बारिश 1.29 इंच रिकॉर्ड दर्ज की गई है।
इसी बीच प्रदेश में बिजली गिरने की खबर सामने आई…जिससे छात्रों की मौत की भी खबर है, इससे खंडवा और इंदौर में 2 छात्रों की मौत हो गई है..राजगढ़ की मंडी में भारी बारिश से रखा गेहूं बह गया और खराब भी हो गए…।
इन्हे भी पढ़ें- MP: 209 डेंटल सर्जन से मांगे गये पोस्टिंग विकल्प–