मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है… छापेमारी में कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं…लोकायुक्त पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है… रेड में बिलखिरिया में उसके घर से बेशुमार संपत्ति बरामद हुआ है.. जो हर किसी को चौका दैने वाला है…
इसे भी पढ़ें- SC के फैसले के बाद उद्धव और CM शिंदे के बीच वार-पलटवार, दोनों ने एक-दूसरे को बताई नैतिकता
कहां से आई करोड़ों की संपत्ति ?
भोपाल के पास उसका बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, डेयरी फार्म है…साथ ही फॉर्म हाउस पर लाखों के सरकारी उपकरण हैं..वहीं कई विदेशी नस्ल के कुत्ते जैसे पिटबुल, डाबरमैन..और लगभग 60 से ज्यादा अलग-अलग ब्रीड की गायें मिली है.. टीवी.. सीसीटीवी मॉनिटर.. अलमारी, ऑफिस टेबल… रिवॉल्विंग चेयर और फार्म हाउस में ही स्पेशल कमरा बनाया गया है.. कमरे में ब्रांडेड शराब, सिगरेट भी थी… वहीं 2 ट्रक, 1 टैंकर, थार , महंगी 10 गाड़ियां बरामद हुई है…।
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान: रिहा हुए इमरान खान, फिलहाल SC की कस्टडी में रहेंगे, कोर्ट परिसर से गिरफ्तारी को बताया अवैध
दरअसल महज 30 हजार रुपये महीने की पगार पाने वाली सहायक इंजीनियर के घर पर बेसुमार संपत्ति कहां से आई… यह हर किसी के जहन में सवाल उठ रहा है… उसकी दौलत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर में 30 लाख रुपये का टीवी सेट मिला…।
इसे भी पढ़ें-<CBSE 12वीं के परिणाम घोषित, 87.33% रहा रिजल्ट, लड़कियां फिर रहीं आगे/h3>
नौकरी की आय से 232% से ज्यादा की संपत्ति
दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन हेमा संविदा पर प्रभारी सहायक इंजीनियर के पद पर हैं… और उसका मासिक वेतन वेतन 30 हजार रुपये पर मंथ है… इसे नौकरी करते करीब 13 साल हो गए हैं… इतने सालों में उसने अपनी नौकरी की आय में 232% से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है…अगर वेतन के हिसाब से बात करें तो उसके पास करीब 18 लाख रुपये की संपत्ति होनी चाहिए…इसके बावजूद इतनी दौलत उसके पास कहा से आई,…।
इसे भी पढ़ें-SC के फैसले के बाद उद्धव और CM शिंदे के बीच वार-पलटवार, दोनों ने एक-दूसरे को बताई नैतिकता
लग्जरी आइटम से भरा बंगला
हेमा का बंगला लग्जरी आइटम से भरे पड़े थे… हेमा मीणा अपने पिता के नाम बने 40 कमरों के बंगले में रहती हैं… ये जमीन करीब 20 हजार वर्गफीट की होगी..जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की होगी…साथ ही उसके फार्म हाउस में विदेशी नस्ल के कुत्ते भी मिले हैं.. जो करीब 50 से ज्यादा होंगे…इनके दाम भी लाखों में होंगे…60 से 70 अलग-अलग नस्ल की गाएं भी मिली है… इनकी कीमत 50 लाख के करीब हो सकती है…साथ ही रोटी बनाने वाली मशीन मिली…जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपये होगी…जिसमे कुत्तों के लिए रोटी बनाई जाती थी…साथ ही हेमा दर्जनों कमर्चारियों से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी का प्रयोग करती थी…साथ ही छापेमारी में 2 ट्रक, 1 टैंकर और महिंद्र थार, 10 महंगी गाड़ियां भी बरामद की गई…।
इसे भी पढ़ें-SC के फैसले के बाद उद्धव और CM शिंदे के बीच वार-पलटवार, दोनों ने एक-दूसरे को बताई नैतिकता
लोकायुक्त पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत
दरअसल लोकायुक्त पुलिस की टीम जब जांच करने पहुंची तो बंगले में तैनात गार्ड ने उन्हे रोक लिया…इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी सिविल ड्रेस में थे….इसी बीच टीम के सदस्यों ने खुद को पशुपालन विभाग का अधिकारी और कर्मचारी बताया…और बंगले के अंदर एंट्री की…और अंदर मौजूद हेमा मीणा का मोबाइल जब्त कर लिया और और कार्रवाई शुरू की… जिसके बाद से राज पर पर्दा खुला… अभी और भी खुलासे हो रहे हैं…।