हेमंत सोरेन ने ली सीएम की शपथ

झारखंड में हेमंत सोरेन के चौथी बार ताजपोशी हुई, इस मौके पर मंच पर इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, यह शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया।

 

शपथ में गठबंधन के 10 दलों के नेता हुए शामिल

इस मौके पर गवर्नर संतोष गंगवार ने हेमंत सोरने को सीएम पद की शपथ दिलाई है, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार अभी नहीं किया गया, विचार मंथन में बाद कैबिनेट  में मंत्रियों को सपथ दिलाई जाएगी। वहीं समारोह में INDIA गठबंधन की 10 दलों के 18 बड़े नेता शामिल हुए, इनमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और आरजेडी से तेजस्वी शामिल हुए।

हेमंत चौथी बार बने मुख्यमंत्री

दरअसल झारखंड में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर 14वें और चौथी बार शपथ ली, जिसके बाद झारखंड के राजनीतिक इतिहास में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं, दरअसल हेमंत झारखंड में 24 साल में अबतक के इतिहास में 4 बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले राजनेता हैं, हालांकि इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और बीजेपी के अर्जुन मुंडा 3-3 बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी।

हेमंत सोरेन पहली बार कब बने थे मुख्यमंत्री ?

दरअसल हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 में सीएम पद की शपथ ली थी, जिसमें झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के सहयोग से प्रदेश की सरकार बनी थी, जिसका कार्यकाल 23 दिसम्बर 2014 तक रहा है,

 2019 में दूसरी बार ली थी सीएम पद की शपथ

वहीं हेमंत सोरेन दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को सीएम पद की शपथ ली थी, जबकि 31 जनवरी 2024 को ED की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद जमानत पर बाहर आए तो 4 जुलाई 2024 को तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी ।

 हेमंत सोरेन कहां जीते चुनाव ?

झारखंड में 23 नवंबर 2024 को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया, दरअसल हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है और भाजपा के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 वोटों के अंतर से हराया, दरअसल प्रदेश में 81 विधानसभा सीटे हैं और यहां झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन ने 56 सीटों पर चुनाव जीता है और अपना बहुमत बरकरार रखा ।

 

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, 5.8 रही भूकंप की तीव्रता, लोगों में दहशत का माहौल।

जर्मनी यात्रा पर सीएम मोहन यादव, औद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा, मध्यप्रदेश में उद्योग के लिए देंगे निमंत्रण, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

रेसलर बजरंग पूनिया पर NADA का बड़ा एक्शन, 4 साल के लिए सस्पेंड, डोप टेस्ट सैंपल देने से किया इनकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here