बिहार में भी राजीनितक पारा चढ़ा हुआ है और इसी की बानगी आज विधानसभा में देखने को मिली। बिहार में बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। बुधवार सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरू हुई, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही सासाराम, नवादा समेत कुछ इलाकों में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेता विधानसभा में हंगामा करने लगे।
नेता प्रतिपक्ष ने हिंसा को लेकर CM से जबाव मांगा
दरअसल, बिहार में हुई हिंसा और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में लगे रहे। हंगामे के बीच सासाराम और नवादा में हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से जबाव मांगा। जिसके बाद जबाव देने संसदीय कार्यमंत्री व वित्त मंत्री विजय चौधरी जबाव देने उठे। इसी बीच बीजेपी नेता हंगामा करने लगे।
ये भी पढ़ें- …अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर आये राहुल, ‘सूरत में कोर्ट पर दबाव बनाने गये थे राहुल’?
मार्शल, आप इनको निकाल बाहर करो- विधानसभा अध्यक्ष
हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मंत्री बोल रहे हैं, आप सुनिए। सरकार जबाव दे रही है। अध्यक्ष ने विधायक से कहा कि आप नहीं बैठिएगा, नहीं बैठिएगा तो मार्शल आप इनको निकाल बाहर करो।
मैंने तो हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर सवाल किया था- जीवेश मिश्रा
विधानसभा में हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल से बाहर करवा दिया। सदन से बाहर आए जीवेश मिश्रा ने कहा कि मैंने तो बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सवाल किया था। मैंने इस पर मुख्यमंत्री को बुलाकर जवाब देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सवाल पूछने पर स्पीकर ने मार्शल बुलाकर मुझे सदन से बाहर निकाल दिया। बिहार में विपक्ष के साथ ये बर्ताव हो रहा है।
ये भी पढ़ें- इंदौर हादसे के बाद एक्शन में शिवराज सरकार, खुले-क्षतिग्रस्त बोरवेल-कुएं और बावड़ी होंगे बंद
जनता ने आपको ढोल बजाने भेजा है- विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि यही पढ़ाई हुई है। जनता ने आपको ढोल बजाने भेजा है। ढोल बजाना है तो अपने क्षेत्र में जाकर बजाइए। अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता अपने आचरण का प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा नेताओं के हंगामे के बाद सभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।