मार्च के पहले दिन मौसम के साथ ही कच्चे तेल के दाम में उछाल देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड में 1.75 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड अब 83.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं WTI में 0.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। भारत में तेल कपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट भी जारी कर दिए हैं। बढ़ी कीमतों के बाद मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल के भाव में बदलाव किया गया है। राजधानी भोपाल में 0.19 रुपये की वृद्धि के साथ पेट्रोल अब 108.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये, ग्वालियर में 108.91 रुपये और जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.56 रुपये हो गयी है।