हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया है.कांगड़ा के जिलाधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया.कि नए नियम 10 मई से सुबह 6 बजे से लागू होंगे.. ऐसे में सिनेमा हॉल, मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम बंद रहेंगे.उन्होने बताया की कांगड़ा में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक प्रतिबंधों में ज़रूरी चीजों की खरीदारी के लिए छूट दी जाएगी. इस दौरान ज़रूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।