ऊना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, झारखंड के बाद में अब हिमाचल के ऊना में झंगी-झोपड़ी में भीषण आग लग गई, जिससे 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया …लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.. इस दर्दनाक हादसे में 2 भाई और 1 बहन समेत 4 बच्चों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़े- सीधी में रिश्वतखोर क्लर्क गिरफ्तार, 25 हजार की ले रहा था रिश्वत…।
जानकारी के मुताबिक अम्ब थाना क्षेत्र के बणे दी हट्टी में एक झुग्गी में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 4 प्रवासी बच्चों झुलस गए और उनकी मौत हो गई, यह बच्चे टीवी देख रहे थे, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
सीधी में रिश्वतखोर क्लर्क गिरफ्तार, 25 हजार की ले रहा था रिश्वत…।
घटना में बच्ची नीतू, गोलू कुमार, शिवम कुमार और सोनू कुमार झुल गए और उनकी मौत हो गए, आग में 30 हजार भी जलकर खाक हो गया।
हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षार्थियों में फूटा गुस्सा, 8 आरोपी गिरफ्तार…।