देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है….इस मौके पर छ्त्तीतगढ के सीएम का कुछ अलग ही अंदाज मे नजर आए… इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का गुलाल लगाकर लगाकर जोरदार स्वागत किया, वहीं समारोह में सीएम भूपेश फाग गीत गाया…और पत्रकारों के साथ होली मनाई…इस मौके पर काफी उत्साह देखा गया… बतादें कि होली के अवसर में रायपुर में प्रेस क्लब की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, इस अवसर पर सीएम भूपेश भी मौजूद रहे… इस दौरान सीएम भूपेश के साथ-साथ सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह राज्य निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे….।

इसे भी पढ़ें-नागालैंड में 5वीं सीएम बने रियो नेफ्यू, कैसे किया ये करिश्मा…जानिये इस पूरी रिपोर्ट में…
रतलाम में बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा पर विवाद,वीडियो वायरल, कांग्रेस-बीजेपी पर केस दर्ज
क्या आपने कभी सोचा है, आपका Wi-Fi राउटर कितनी बिजली खपत करता है? दिन रात चले तो महीने में कितने का आएगा बिल? जानिये इस रिपोर्ट में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here