T-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया–साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया टीम 3–3 मैचों की T-20 सीरीज खेलेगी…
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने ICC T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है, खेल में भारत के सभी बड़े खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, सोमवार को चयन समिति की बैठक के बाद इसका फैसला लिया गया, इस सीरीज में 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है, ऑस्ट्रेलिया में मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल होंगे, इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है, शमी और दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।
16 अक्टूबर से होगा T–20 वर्ल्डकप का आगाज
वर्ल्डकप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि 13 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा, टीम इंडिया के फैन्स के लिए खुशखबरी भी है कि जसप्रीत बुमराह,हर्षल पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है।
इंडिया टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, दोनों टीम ग्रुप 2 का हिस्सा हैं, पाकिस्तान के बाद भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से होगा, इसके अलावा भारत 2 अन्य टीमों से भी खेलेगा, जिसका ऐलान ग्रुप स्टेज के मैच के बाद होगा, हालांकि मुख्य मुकाबले से पहले इंडिया टीम 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी।
T–20 वर्ल्डकप में शामिल भारतीय टीम
T-20 में रोहित शर्मा-कप्तान, केएल राहुल- उप-कप्तान, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत- विकेट कीपर, दिनेश कार्तिक- विकेट कीपर का नाम शामिल है।
वर्ल्डकप में स्टैंड बाय खिलाड़ी
T-20 वर्ल्डकप में खिलाड़ी मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर का स्टैंडबाय के रूप से चयन किया गया है।
बुमराह पटेल-हर्षल पटेल की वापसी
दरअसल टीम इंडिया को मिशन टी-20 वर्ल्डकप से काफी उम्मीद है, इस कप में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल की वापसी हुई है, ये दोनों चोट के कारण लंबे दिनों से क्रिकेट से दूर थे, अब ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों फिट हैं।