कर्नाटक चुनाव का रूझान आना शुरू हो गए है. कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ कर्नाटक की सत्ता पर काबिज़ होती दिखाई दे रही है. ऐसे में चुनाव के लिए मतगणना के दौरान कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमें राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. इस ट्विट पर कैप्शन दिया गया कि I’m invincible,I’m so confident, Yeah, I’m unstoppable today” जारी किए जा रहे रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को 120 सीटें मिली हैं वहीं बीजेपी को 73 सीट मिल रही हैं. वहीं, JDS को 24 और अन्य को 7 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत, BJP को बड़ा नुकसान, JDS नहीं बन रही किंग मेकर

यह भी पढ़ें-उपचुनाव रुझान: यूपी- स्वार में अपना दल (सोनेलाल) और छानबे में सपा आगे, जलंधर लोकसभा में AAP आगे, ओडिशा की झारसुगुडा में BJD और मेघालय की सोहियोंग में UDP आगे

यह भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव: रुझानों में BJP को बड़ी बढ़त, मेयर चुनाव में क्लीन स्वीप की ओर BJP, सपा और कांग्रेस का नहीं खुला खाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here