कर्नाटक चुनाव का रूझान आना शुरू हो गए है. कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ कर्नाटक की सत्ता पर काबिज़ होती दिखाई दे रही है. ऐसे में चुनाव के लिए मतगणना के दौरान कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमें राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. इस ट्विट पर कैप्शन दिया गया कि “I’m invincible,I’m so confident, Yeah, I’m unstoppable today” जारी किए जा रहे रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को 120 सीटें मिली हैं वहीं बीजेपी को 73 सीट मिल रही हैं. वहीं, JDS को 24 और अन्य को 7 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत, BJP को बड़ा नुकसान, JDS नहीं बन रही किंग मेकर