देश के कई हिस्सों में चक्रवात फेंगल ने असर डाला है , तमिलनाडु-पुडुचेरी में तेज हवाओँ के साथ भारी बारिश का दौर जारी है, इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में भी इसका असर देखा जा रही है, यहां के नेल्लोर-चित्तूर, विशाखापट्टनम- तिरुपति सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। जहां 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है, कर्नाटक की उडुपी-चिक्कमगलुरु- चित्रदुर्ग समेत 16 जिलों में बारिश की सूचना है।
वहीं चक्रवाती तूफान पुडुचेरी-तमिलनाडु में तटों से करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराई, जिस कारण तमिलनाडु के साथ पुडुचेरी, कर्नाटक, दक्षिणी आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरु हो गया , वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में 3 दिसंबर तक भारी बारिश की आशंका है, हालांकि अब तक चक्रवात ‘फेंगल’ से भारी नुकसान की कोई खबर नहीं है, जिससे यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है।
कब पहुंचा ‘फेंगल’ चक्रवात ?
मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल शनिवार रात 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट के बीच करीब 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार किया, जो धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की तरफ बढ़ना जारी रहा, जो अब कुछ घंटों में धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।