पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इमरान खान की को जमानत दे दी है। हालांकि फिलहाल 2 हफ्ते के लिए जमानत दी गई है। इमरान खान आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट पेशी के लिए पहुंचे थे, जहां उनके समर्थकों जमकर प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद उनके समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरु कर दिया और सभी को हड़कड़ी लगाकर ले जाने लगी।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान: रिहा हुए इमरान खान, फिलहाल SC की कस्टडी में रहेंगे, कोर्ट परिसर से गिरफ्तारी को बताया अवैध
यह भी पढ़ें- इमरान की गिरफ्तारी के बाद जल रहा पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई इमरान की ज़मानत अर्जी, सेना संभाल सकती है मोर्चा
यह भी पढ़ें- PAK: पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार, हाईकोर्ट से उठाकर ले गए रेंजर्स
फिर होगी गिरफ्तारी!
अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान पर केस था। दूसरी तरफ, हाईकोर्ट के बाहर पंजाब पुलिस और रेंजर्स की टीम चार दूसरे केसों में खान की गिरफ्तारी के लिए तैयार खड़ी है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग की। कहा- इमरान खान नियाजी चाहता है कि पाकिस्तान हर सूरत में डिफॉल्ट हो जाए। 1971 में मुल्क दो टुकड़े हुआ था। फिर बेनजीर का कत्ल हुआ। सबको मालूम था कि कौन गुनहगार है।
क्या कश्मीर बेचना चाहते थे इमरान- शरीफ
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि 10 मामलों में उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है। उन्होंने कहा, ‘9 मई का दिन देश के लिए शर्मनाक दिन था। देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और देश को अस्थिर करने की कोशिश की गई। अल कादिर ट्रस्ट का मामला 60 अरब के घोटाले का मामला है। पता नहीं वो कौन से दस्तावेज थे जो लिफाफे में बंद थे, क्या पता वो कश्मीर को बेचने के दस्तावेज थे? सुप्रीम कोर्ट इमरान के लिए ढाल बना।’
…अब गिरफ्तारी के लिए तैयार पंजाब पुलिस
इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर मौजूद है। डीआईजी पंजाब ने कहा है कि वह इमरान खान के खिलाफ कम से कम 10 मामलों में गिरफ्तार करने के लिए वहां आए हैं और उनके पास गिरफ्तारी वारंट है। इमरान खान पर देशभर में इस समय कुल 121 मामले हैं। इमरान ने कोर्ट से अपील की है कि उनके खिलाफ जो भी मामले दर्ज हुए हैं उनकी कॉपी उन्हें दी जाए।